डीआरआई ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर 1.4 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, दो गिरफ्तार

डीआरआई ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर 1.4 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 05:37 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 05:37 PM IST

मुंबई, 15 जून (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी करने वाले गिरोह के ‘सरगना’ और एअर इंडिया चालक दल के एक सदस्य को गिरफ्तार करके उनके पास से 1.41 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि डीआरआई को गुप्त जानकारी मिली थी कि एयरलाइन के चालक दल के सदस्य अमेरिका से भारत में सोने की तस्करी में लिप्त हैं और इसलिए यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निगरानी बढ़ा दी गई थी।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर डीआरआई ने एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-116 के चालक दल के एक पुरुष सदस्य को रोका, जो शुक्रवार को न्यूयॉर्क से मुंबई पहुंचा था।

चालक दल के सदस्य की शुरुआती तलाशी में कोई बरामदगी नहीं हुई।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने विदेशी मूल के सोने के बिस्कुट से भरी थैली को काले ‘डक्ट टेप’ में लपेटकर बैगेज सर्विस एरिया के पास छिपा दिया था।

अधिकारी ने कहा कि उसने उड़ान के बाद चालक दल के सदस्यों के लिए ‘ब्रीथलाइजर’ टेस्ट के दौरान बैगेज सर्विस एरिया के पास यह थैली छिपाई थी।

उन्होंने बताया कि थैली बरामद की गई, जिसमें से 1,373 ग्राम वजन की सोने के बिस्कुट बरामद किये गए।

अधिकारी ने बताया कि चालक दल के आरोपी सदस्य ने अपने बयान में पहले भी भारत में सोने की तस्करी करने की बात स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद की कार्रवाई में गिरोह का सरगना भी पकड़ा गया, जो चालक दल के सदस्यों को भारत में सोने की तस्करी का काम देता था।

अधिकारी ने बताया कि ‘सरगना’ ने भी सोने की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप