USA से कोरियर में आया 40 करोड़ रुपये का गांजा, देखकर DRI अधिकरियों के उड़े होश, दो गिरफ्तार
DRI seizes ganja : बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत 39.5 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है।
मुंबई। DRI seizes 40 crore ganja : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 39.5 करोड़ रुपये कीमत का 86.5 किलोग्राम अमेरिकी गांजा जब्त किया है और इस संबंध में मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़ें : ‘कुछ लोगों को पसंद नहीं यहां के बच्चे पढ़ाई करें’ ये क्या बोल गए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
DRI seizes 40 crore ganja : एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि डीआरआई की मुंबई जोनल इकाई ने एअर कार्गो कॉम्प्लेक्स के कूरियर टर्मिनल में अमेरिकी मूल की दो खेप पकड़ी। जांच करने पर इसमें 86.5 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : एक महीने का वेतन दान करेंगे छत्तीसगढ़ सांसद, 58 फीसदी आरक्षण को लेकर किया ऐलान
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत 39.5 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



