12 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
12 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने के बाद कम से कम 20 लोगों को बचा लिया गया! Fierce fire in 12-storey building
Fire broke out in the lab of Bhopal Icer College.
ठाणे: Fierce fire in 12-storey building महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार दोपहर 12 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने के बाद कम से कम 20 लोगों को बचा लिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। अधिकारी ने कहा कि 48 फ्लैट वाली इमारत में दोपहर करीब सवा दो बजे आग लगने के बाद धुंआ भर गया और निवासी बाहर निकल आए।
Fierce fire in 12-storey building अधिकारी ने कहा, “धुएं के कारण ऊपरी तलों पर फंसे कम से कम 20 निवासियों को दमकल कर्मियों ने बचा लिया।” दो घंटे बाद लगभग सवा चार बजे आग पर काबू पाया गया। आग में इमारत की बिजली के तार जलकर राख हो गये। अधिकारी ने कहा कि आग लगने का सही कारण अभी तक ज्ञात नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसा हो सकता है। मामले की जांच जारी है।

Facebook



