Manish Gupta Attack on Driver : बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर ने अपने ड्राइवर को चाकू मारकर किया घायल, घर से हो गए फरार

Manish Gupta Attack on Driver : बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर ने अपने ड्राइवर को चाकू मारकर किया घायल, घर से हो गए फरार

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 10:17 AM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 11:33 AM IST

Manish Gupta Attack on Driver : बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर ने अपने ड्राइवर को चाकू मारकर किया घायल / Image Source: X

HIGHLIGHTS
  • फिल्म निर्माता मनीष गुप्ता पर अपने ड्राइवर पर चाकू से हमला करने का गंभीर आरोप
  • विवाद का कारण तीन साल पुराने चालक के वेतन का मुद्दा बताया गया
  • पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई

मुंबई:  Manish Gupta Attack on Driver फिल्म निर्माता मनीष गुप्ता पर अपने वाहन चालक को रसोई के चाकू से घायल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चालक के वेतन को लेकर हुए विवाद के बाद मनीष ने उसे चाकू से घायल कर दिया था।

Read More: Raipur News: रायपुर के क्लब और बार में महिलाओं को नहीं मिलेगी फ्री एंट्री और शराब, संचालकों को SSP ने दिए निर्देश 

Manish Gupta Attack on Driver वर्सोवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात सागर संजोग बिल्डिंग स्थित गुप्ता के आवास में हुई।

अधिकारी ने बताया कि गुप्ता ने कथित तौर पर अपने तीन साल पुराने चालक रजीबुल इस्लाम लश्कर (32) को घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि गुप्ता पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Read More: CG Coach Heart Attack Death: छत्तीसगढ़ में फुटबॉल कोच की मौत.. मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों के साथ मैदान पर मना रहे थे जश्न, इस जिले का मामला

Manish Gupta Attack on Driver केस क्या है?

Manish Gupta Attack on Driver केस में फिल्म निर्माता मनीष गुप्ता पर अपने वाहन चालक को रसोई के चाकू से घायल करने का आरोप है। यह घटना वर्सोवा स्थित उनके घर पर हुई थी।

मनीष गुप्ता के ड्राइवर पर हमला क्यों हुआ?

हमला कथित तौर पर ड्राइवर रजीबुल इस्लाम लश्कर के वेतन को लेकर हुए विवाद के बाद हुआ।

क्या Manish Gupta Attack on Driver केस में गिरफ्तारी हुई है?

Manish Gupta Attack on Driver केस में मनीष गुप्ता पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

घायल ड्राइवर की स्थिति कैसी है?

पुलिस के अनुसार, ड्राइवर को चोटें आई हैं और उसका इलाज कराया गया है, हालांकि उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

मनीष गुप्ता कौन हैं और उन्होंने कौन-कौन सी फिल्में बनाई हैं?

मनीष गुप्ता एक बॉलीवुड निर्देशक और लेखक हैं। उन्होंने रहस्य, द स्टोनमैन मर्डर्स और स्टेट vs अफज़ल गुरू जैसी फिल्में बनाई हैं।

ताजा खबर