मंत्रिमंडल फेरबदल के संबंध में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री फडणवीस लेंगे : मंत्री बावनकुले

मंत्रिमंडल फेरबदल के संबंध में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री फडणवीस लेंगे : मंत्री बावनकुले

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 05:22 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 05:22 PM IST

नागपुर, 26 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें शनिवार को उस समय और तेज हो गईं, जब वरिष्ठ भाजपा नेता और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि इस संबंध में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लेंगे।

दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के साथ फडणवीस की हालिया बैठक के बाद कुछ विवादास्पद मंत्रियों के विभागों की संभावित अदला-बदली या उन्हें हटाए जाने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है।

मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर, बावनकुले ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा प्रमुख अजित पवार और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे अपनी-अपनी पार्टियों के लिए फैसला ले सकते हैं, जो उनका अधिकार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संबंधित दल अपने फैसले लेंगे। हालांकि, अंतिम फैसला फडणवीस ही लेंगे क्योंकि वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं।’’

बावनकुले ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की, क्योंकि कांग्रेस नेता ने स्वीकार किया था कि वह अतीत में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के हितों की उतनी रक्षा नहीं कर पाए, जितनी उन्हें करनी चाहिए थी। गांधी ने जाति जनगणना पहले न कराने की अपनी ‘‘गलती’’ भी स्वीकार की थी।

भाजपा नेता बावनकुले ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को देश और ओबीसी समुदाय से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह स्पष्ट है कि कांग्रेस ने ओबीसी को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। कांग्रेस ने ओबीसी के साथ अन्याय किया है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया जातिगत गणना का फैसला देश में एक बड़ी क्रांति का मार्ग प्रशस्त करेगा।

भाषा शफीक माधव

माधव