ठाणे जिले के भिवंडी में कारखाने में लगी आग

ठाणे जिले के भिवंडी में कारखाने में लगी आग

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 09:31 AM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 09:31 AM IST

ठाणे, 11 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में सैनिटरी नैपकिन बनाने के एक कारखाने में मंगलवार तड़के आग लग गई, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भिवंडी-निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी राजू वारलीकर ने बताया कि आग सुबह करीब तीन बजे सरावली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने में लगी।

उन्होंने बताया कि बीएनएमसी और ठाणे तथा कल्याण-डोंबिवली से दमकल दल मौके पर पहुंचे और सुबह 8.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी के अनुसार आग से कारखाने में रखा कच्चा माल जलकर खाक हो गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा शुभम वैभव

वैभव