भिवंडी में कपड़े की रंगाई से जुड़े एक कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं

भिवंडी में कपड़े की रंगाई से जुड़े एक कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 08:58 AM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 08:58 AM IST

ठाणे, छह सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कपड़ों की रंगाई से संबंधित एक मंजिला कारखाने में आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे भिवंडी शहर के कामतघर इलाके में स्थित एक परिसर में लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम रात भर जारी रहा और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं।

कारखाने में रखे सामान के कारण आग और भड़क गई, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी।

भाषा प्रशांत शोभना

शोभना