पुणे में गणेश पंडाल में लगी आग, भाजपा अध्यक्ष नड्डा को सकुशल निकाला गया

पुणे में गणेश पंडाल में लगी आग, भाजपा अध्यक्ष नड्डा को सकुशल निकाला गया

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 09:42 PM IST,
    Updated On - September 26, 2023 / 09:42 PM IST

पुणे, 26 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में एक गणेश पंडाल में मंगलवार शाम को आग लग गई, जहां भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के साथ पूजा कर रहे थे।

घटनास्थल के वीडियो में लोकमान्य नगर इलाके में भगवान गणेश के अस्थायी पंडाल के ऊपरी हिस्से में आग लगी दिखाई दे रही है, जिसके बाद नड्डा को सकुशल कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया।

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि साने गुरुजी गणेश मित्र मंडल द्वारा स्थापित पंडाल में आतिशबाजी के कारण आग लगी।

पुणे शहर के भाजपा अध्यक्ष धीरज घारे और सुरक्षाकर्मी नड्डा को पंडाल से सुरक्षित बाहर ले गए।

आग लगते ही इलाके में बारिश शुरू हो गई, जिससे आग पर काबू पाने में मदद मिली।

भाषा शफीक माधव

माधव