ठाणे में लकड़ी के गोदाम में आग लगी, कोई हताहत नहीं हुआ

ठाणे में लकड़ी के गोदाम में आग लगी, कोई हताहत नहीं हुआ

  •  
  • Publish Date - April 26, 2022 / 09:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

ठाणे, 26 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लकड़ी के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधक प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि यहां भिवंडी शहर के रोहनाल गांव में एक स्कूल के पास स्थित गोदाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को करीब ढाई बजे आग लगी।

उन्होंने कहा कि दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और चार घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा, “ गोदाम आग में पूरी तरह जल गया लेकिन हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है।”

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत