मुंबई, नौ सितंबर (भाषा) मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी पूर्व में शनिवार सुबह एक सोसायटी की रिहायशी इमारत के बिजली मीटर बॉक्स में आग लगने के बाद बच्चों सहित 33 लोगों को बचा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक साकीनाका के डिसूजा कम्पाउंड में भूतल समेत चार मंजिला साकी सहकारी आवास सोसाइटी में सुबह लगभग 8:51 बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ और सुबह 10:45 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह कम तीव्रता की आग थी। हमने पहली मंजिल से चार पुरुषों और तीन महिलाओं सहित 33 लोगों को बचाया, दूसरी मंजिल से दो नवजात शिशुओं समेत 16 लोगों को, तीसरी और चौथी मंजिल से 10 लोगों को बचाया गया। बचाव अभियान के लिए कई सीढ़ियों का इस्तेमाल किया गया।’’
उन्होंने कहा कि चूंकि मीटर बॉक्स इमारत के भूतल पर स्थित है और ऊपर के फ्लैट में रहने वालों के लिए नीचे आना जोखिम भरा था, इसलिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने घर में प्रवेश करने और लोगों को बचाने के लिए इमारत की एक खिड़की की ग्रिल काट दी।
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों के साथ पानी का एक टैंकर, एम्बुलेंस और अन्य उपकरण तैनात किए गए थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा रवि कांत रंजन
रंजन