मुंबई के जे जे अस्पताल परिसर में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई के जे जे अस्पताल परिसर में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 10:51 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 10:51 PM IST

मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) भायखला में राज्य सरकार द्वारा संचालित जे जे अस्पताल के परिसर में मंगलवार को मामूली आग लग गई जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

मुंबई अग्निशमन दल के एक अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न करीब तीन बजकर दस मिनट पर लगी जो अस्पताल के गेट नंबर आठ और नौ के पास एक शेड और कंटेनर तक सीमित रही।

घटना की सूचना मिलते ही चार दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे तथा 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल