Zika Virus cases in India : महाराष्ट्र में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला

देश में जीका वायरस की दस्तक, इस राज्य में सामने आया पहला मामला, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

महाराष्ट्र में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला पुणे जिले में सामने आया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी और लोगों से नहीं घबराने की अपील भी की।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : August 1, 2021/12:15 pm IST

Zika Virus cases in India

मुंबई । (भाषा) महाराष्ट्र में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला पुणे जिले में सामने आया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी और लोगों से नहीं घबराने की अपील भी की।

Read More News:  छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 हजार से नीचे, आज सिर्फ 102 नए संक्रमितों की पुष्टि

Zika Virus cases in India  : राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमित पायी गई महिला मरीज पूरी तरह से ठीक हो गई है।

विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘उसे और उसके परिवार के सदस्यों में कोई लक्षण नहीं हैं।’’

Read More News:  TokyoOlympics2020 : रजत पदक विजेता मीराबाई चानू पर बनेगी फिल्म, सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स ने किया करार

बयान के अनुसार पुरंदर तहसील के बेलसर गांव निवासी 50 वर्षीय महिला की शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मिली थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जीका संक्रमण के अलावा वह चिकनगुनिया से भी पीड़ित थी।

बयान में कहा गया है कि एक सरकारी चिकित्सा दल ने शनिवार को गांव का दौरा किया और सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों से मुलाकात करके उन्हें रोकथाम उपायों के बारे में निर्देश दिया।

Read More News: लंबे इंतजार के बाद 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वित्त विभाग की हरी झंडी, सीएम बघेल ने ट्वीट कर कही ये बात

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)