महाराष्ट्र के तटीय गांव में तेंदुए के हमले में पांच लोग घायल
महाराष्ट्र के तटीय गांव में तेंदुए के हमले में पांच लोग घायल
मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में रायगड जिले के लोकप्रिय तटीय गांव नगांव में मंगलवार को एक तेंदुए के हमले में बचाव दल के तीन सदस्यों समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ सुबह नगांव के एक रिहायशी इलाके में घुस आया और दो लोगों पर हमला कर दिया, जो किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
उन्होंने कहा कि इसके बाद नगांव थाने और वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया।
वन विभाग की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया।
अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान तेंदुए ने बचाव दल के तीन सदस्यों पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के प्रयास अब भी जारी हैं।
पिछले कुछ महीनों में पुणे, नासिक और महाराष्ट्र के अन्य जिलों में तेंदुओं के देखे जाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



