शिवसेना (उबाठा) की पूर्व पार्षद तेजस्वी घोसालकर ने उद्धव से की मुलाकात

शिवसेना (उबाठा) की पूर्व पार्षद तेजस्वी घोसालकर ने उद्धव से की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 05:41 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 05:41 PM IST

मुंबई, 14 मई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता और पूर्व पार्षद तेजस्वी घोसालकर ने अपने पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बुधवार को यहां पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

घोसालकर ने उद्धव से मुलाकात के बाद कहा कि वह अब भी पार्टी के साथ हैं।

घोसालकर ने कहा कि ठाकरे ने उन्हें फोन किया और उन्होंने अपनी चिंताएं उनके सामने रखीं। उन्होंने कहा कि वह अभी भी शिवसेना (उबाठा) के साथ हैं।

घोसालकर ने कहा, ‘‘कुछ मुद्दे हैं और मुझे उम्मीद है कि उनका समाधान हो जाएगा। मैं उसी के अनुसार निर्णय लूंगी कि क्या करना है। ’’

उन्होंने इस सवाल को टाल दिया कि क्या वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो रही हैं या पार्टी ने उन्हें कोई प्रस्ताव दिया है।

घोसालकर ने कहा, ‘‘ मैंने सोचा था कि ये (मुद्दे) स्थानीय स्तर पर सुलझ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए मैं यहां आई हूं।’’

उत्तर मुंबई के दहिसर विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना (उबाठा) की महिला शाखा की प्रमुख घोसालकर पूर्व विधायक विनोद घोसालकर की पुत्रवधू हैं।

उनके पति अभिषेक घोसालकर की 2024 की शुरुआत में फेसबुक लाइव के दौरान स्थानीय निवासी मौरिस नोरोन्हा ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। अभिषेक बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के पूर्व पार्षद भी थे।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश