मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुलिस ने पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के बंगले से 6.2 लाख रुपये मूल्य के कीमती सामान की चोरी का मामला दर्ज किया है, जबकि खडसे ने दावा किया कि भ्रष्टाचार से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब हैं।
सोमवार को जलगांव के रामानंद नगर इलाके में राकांपा (एसपी) नेता के बंगले में चोरी की सूचना मिली।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार, 6.2 लाख रुपये की नकदी और सोने के आभूषण चोरी हो गए।
उन्होंने बताया कि खडसे ने बुधवार को फिर जलगांव पुलिस से संपर्क किया और महत्वपूर्ण सीडी, पेन ड्राइव और दस्तावेजों की चोरी की शिकायत दी।
पत्रकारों से बात करते हुए, खडसे ने कहा कि घर में रखी आधी सीडी गायब हैं। उन्होंने दावा किया कि भूतल के एक कमरे में रखे कम महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं हटाए गए, लेकिन सूचना के अधिकार के जरिए हासिल किए गए ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब हैं।
खडसे ने कहा कि ये दस्तावेज भ्रष्टाचार और अनियमितताओं से संबंधित थे।
भाषा प्रशांत अविनाश
अविनाश