अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे परिजन, अचानक अर्थी से उठ खड़ा हुआ शख्स, जानिए क्या है पूरा मामला

अस्पताल ने व्यक्ति को मृत घोषित किया, अंतिम संस्कार की तैयारी करते समय जग गया

अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे परिजन, अचानक अर्थी से उठ खड़ा हुआ शख्स,  जानिए क्या है पूरा मामला
Modified Date: June 15, 2025 / 02:57 pm IST
Published Date: June 15, 2025 8:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • मृत घोषित व्यक्ति अंतिम संस्कार से पहले जीवित हो गया।
  • डॉक्टर ने "मानवीय आधार" पर जारी किया मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • अब मरीज दूसरे अस्पताल में उपचाराधीन है, प्रशासन पर उठे सवाल।

ठाणे: Dead Man Alive महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर के एक अस्पताल के एक चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया व्यक्ति उस समय जग गया जब उसका परिवार उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने शनिवार को बताया कि पीलिया से पीड़ित अभिमन्यु तायडे को बेचैनी की शिकायत के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर ने मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया, जिसके बाद परिवार ने उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी, इसी दौरान अभिमन्यु तायडे जाग गए।

Read More : Sexy Video: बैकलेस ब्लाउज और सेक्सी अदाएं.. कभी नहीं देखा होगा कोई देसी भाभी का ऐसा अवतार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

Dead Man Alive अस्पताल के एक डॉक्टर ने अपनी गलती स्वीकार की, लेकिन दावा किया कि उन्होंने ‘‘मानवीय आधार’’ पर मृत्यु प्रमाण पत्र दिया था, जब परिवार ने स्वयं बताया था कि तायडे की मौत हो गई है। तायडे फिलहाल दूसरे अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अस्पताल की लापरवाही के संबंध में क्या कार्रवाई की जाएगी, यह जानने के लिए उल्हासनगर नगर निगम के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।

 ⁠

Read More : CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 18 से अधिक घायल 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।