मालेगांव में इस्लाम पार्टी ने 84 में से 35 सीट जीतीं; एआईएमआईएम को 21 सीट मिलीं

मालेगांव में इस्लाम पार्टी ने 84 में से 35 सीट जीतीं; एआईएमआईएम को 21 सीट मिलीं

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 08:51 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 08:51 PM IST

नासिक, 16 जनवरी (भाषा) नगर निकाय चुनाव के शुक्रवार को आए परिणामों और रुझानों के अनुसार ‘इंडियन सेकुलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र’ (इस्लाम) पार्टी नासिक जिले के मालेगांव नगर निकाय में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

इस्लाम पार्टी ने नगर निकाय की 84 सीट में से 35 सीट जीती हैं, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 21 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 18 सीट मिली हैं। समाजवादी पार्टी को पांच और कांग्रेस को तीन सीट मिली हैं। मुस्लिम बहुल इस शहर में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ दो सीट ही मिल पाई हैं।

राज्य में बृहस्पतिवार को 29 नगर निकायों के लिए मतदान हुआ था।

भाषा नेत्रपाल प्रशांत

प्रशांत