नागपुर, 10 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता सुनील आंबेकर ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार को ”और ठोस कदम” उठाने चाहिए तथा इस संबंध में अन्य देशों से भी बात करनी चाहिए।
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख आंबेकर ने यहां सकल हिंदू समाज के बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। सकल हिंदू समाज की ओर से यह कार्यक्रम पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं, बौद्धों, जैनियों और अन्य समुदायों पर हमलों की निंदा करने के लिए आयोजित किया गया था।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसपर हर हिंदू का गुस्सा फूटना चाहिए और ”भारत सरकार को और ठोस कदम उठाने चाहिए”।
आंबेकर ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बंद हो और दोषियों को सजा मिले। साथ ही भारत सरकार को इन अत्याचारों को रोकने के प्रयासों के तहत अन्य देशों से बात करनी चाहिए।
आरएसएस नेता ने आशा व्यक्त की कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी की पड़ोसी देश की यात्रा से कुछ समाधान निकलेगा।
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश