मुंबई में इस्कॉन मंदिर को बम की धमकी वाला ईमेल मिला

मुंबई में इस्कॉन मंदिर को बम की धमकी वाला ईमेल मिला

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 09:24 PM IST

मुंबई, 22 अगस्त (भाषा) दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके में इस्कॉन मंदिर को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला, लेकिन परिसर की गहन तलाशी के बाद यह धमकी झूठी साबित हुई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर प्रशासन को बृहस्पतिवार शाम आधिकारिक ईमेल आईडी पर ईमेल मिला जिसमें बम धमाके की धमकी दी गयी थी।

उन्होंने बताया कि मंदिर के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद रात में परिसर की तलाशी ली गई।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

अधिकारी ने बताया कि मंदिर को पिछले महीने भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ईमेल के स्रोत की जांच कर रही है और ‘आईपी एड्रेस’ का पता लगा रही है।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश