अमरावती, 10 अगस्त (भाषा) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने रविवार को मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू पर पुलिवेंदुला और वोंटीमिट्टा स्थानीय निकाय उपचुनावों में ‘‘लोकतंत्र को कमजोर करने’’ का आरोप लगाया।
रेड्डी ने आरोप लगाया कि सत्ता हथियाने के लिए नायडू ने ‘‘षड्यंत्र, हमले, अत्याचार, झूठ और धोखाधड़ी’’ का सहारा लिया है।
जगन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि नायडू वास्तविक काम के माध्यम से जनता का समर्थन जीतने के बजाय, ‘‘पुलिस और अन्य अधिकारियों की शक्ति के बूते सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं।’’
पूर्व मुख्यमंत्री रेड्डी ने आरोप लगाया कि उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से, ‘‘पुलिस अत्याचार शुरू हो गया’’ और सैकड़ों पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को डराया गया, जिनमें से कई के खिलाफ पहले कोई मामला नहीं था।
जगन ने दावा किया कि पांच और छह अगस्त को सत्तारूढ़ तेदेपा समर्थकों ने उनकी पार्टी के समर्थकों पर हमला किया था।
जगन ने आरोप लगाया कि आठ अगस्त को मतदान केंद्रों को स्थानांतरित कर दिया गया ताकि वाईएसआर कांग्रेस के लगभग 4,000 समर्थकों को लंबी दूरी तय करनी पड़े और ‘‘बूथ कब्जाने की गुंजाइश’’ बन सके।
आरोपों पर सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
पुलिवेंदुला जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र (जेडपीटीसी) के साथ-साथ कई जिलों में मंडल परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों (एमपीटीसी) के लिए उपचुनाव 12 अगस्त को होने हैं।
भाषा शफीक नरेश
नरेश