जगन ने आंध्र सरकार पर छात्रों, बेरोजगार युवाओं की मदद नहीं करने का आरोप लगाया

जगन ने आंध्र सरकार पर छात्रों, बेरोजगार युवाओं की मदद नहीं करने का आरोप लगाया

जगन ने आंध्र सरकार पर छात्रों, बेरोजगार युवाओं की मदद नहीं करने का आरोप लगाया
Modified Date: June 25, 2025 / 10:10 am IST
Published Date: June 25, 2025 10:10 am IST

अमरावती, 25 जून (भाषा) वाईएसआरसीपी के प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर युवाओं और छात्रों को धोखा देने का आरोप लगाया है।

रेड्डी ने बेरोजगारी भत्ते के वादे को कथित रूप से पूरा नहीं करने के खिलाफ सोमवार को अपनी पार्टी के नेतृत्व में आयोजित राज्यव्यापी ‘युवा पोरु (युवा संघर्ष)’ प्रदर्शन की सराहना की।

उन्होंने मंगलवार को कहा कि सरकार नौकरी और शिक्षा सहायता जैसे अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है।

 ⁠

पूर्व मुख्यमंत्री ने पलनाडु जिले के नरसारावपेटा शहर में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए की गई पुलिस कार्रवाई का जिक्र करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नरसारावपेट में छात्रों पर लाठीचार्ज ने सरकार के हिंसक, असहिष्णु रवैये को उजागर किया है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान तेदेपा द्वारा किए गए वादे के अनुसार 3,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ते के कार्यान्वयन के लिए केवल ज्ञापन प्रस्तुत करने और इस बारे में पूछने पर छात्रों पर कथित रूप से हमला क्यों किया गया।

रेड्डी ने कहा कि राज्य के 1.25 करोड़ बेरोजगार युवाओं में से कितनों को भत्ता मिला।

वाईएसआरसीपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार की योजनाओं, जगन्ना विद्या दीवेना और वासथी दीवेना के तहत 6,400 करोड़ रुपये का बकाया अभी तक नहीं चुकाया गया है, जिसकी वजह से ‘छात्रों को पढ़ाई छोड़कर नौकरी की तलाश करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।’

भाषा जोहेब वैभव

वैभव


लेखक के बारे में