जावेद अख्तर को नोटिस, तालिबान से की थी RSS की तुलना

Javed Akhtar gets notice on rss-Taliban remarks case आरएसएस-तालिबान संबंधी टिप्पणी को लेकर दायर मुकदमे पर जावेद अख्तर को नोटिस

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 09:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

Notce to Javed Akhtar on rss-Taliban remarks
ठाणे, 27 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे की एक अदालत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना तालिबान से कथित रूप से करने पर बॉलीवुड के जाने माने गीतकार जावेद अख्तर को उनके खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का सोमवार को आदेश दिया।

पढ़ें- राजद्रोह के आरोपी ससुर को एम्स में भर्ती कराने के लिए दामाद ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और संयुक्त दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) की अदालत में आरएसएस कार्यकर्ता विवेक चंपानेरकर ने मुकदमा दायर कर अख्तर से मुआवजे के रूप में एक रुपये की मांग की है।

पढ़ें- लेदर का विकल्प, फूलों से बनाया जा रहा फ्लेदर.. इससे बने पर्स, बैग, जैकेट जूते मार्केट में मचा रहे धूम

अदालत ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया जिसका 12 नवंबर तक जवाब मांगा गया है।

पढ़ें- कनाडा जाने वालों के लिए अच्छी खबर, भारत से सीधी उड़ानों से हटाई रोक

76 वर्षीय कवि, गीतकार, पटकथा लेखक ने एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए आरएसएस का नाम लिए बिना कहा था, “तालिबान एक इस्लामी देश चाहता है। ये लोग हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं।”