भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल! खुद को निर्दोष बताते हुए डिप्टी CM से की जांच की मांग
भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल! खुद को निर्दोष बताते हुए डिप्टी CM से की जांच की मांग! Objectionable video of BJP leader goes viral
नई दिल्ली। kirit somaiya full video महाराष्ट्र भाजपा नेता किरीट सोमैया का कथित तौर पर तौर पर एक अश्लील CD वायरल होने का दावा किया गया है। दरअसल ये वीडियो एक निजी मराठी चैनल की तरफ से ब्लर करके पब्लिश हुआ है। इस पर उक्त चैनल का दावा है कि ये वीडियो उनके हाथ लगा है, जिसमें किरीट सोमैया आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। बता दें कि IBC24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
Read More: फिर बढ़ यमुना नदी का जल स्तर, बाढ़ से बेहाल दिल्ली-NCR, आज हो सकती है मूसलाधार बारिश
kirit somaiya full video वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है। इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो की जांच की मांग की है। वहीं वीडियो के सामने आने पर कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस ने बीजेपी नेता पर निशाना साधते हुए कहा है कि सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं शिवसेना के उद्धव गुट के दिग्गज नेता अंबादास दानवे ने मामले को विधान परिषद में उठाने की बात कही है।
Read More: भाजपा आज विधायक निवास का करेगी घेराव, आक्रोश रैली में शामिल होगी पूर्व मंत्री
सोमैया ने फडणवीस को लिखा पत्र
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के तत्काल बाद ही किरीट सोमैया महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और पूर्व मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा है। पत्र लिखते हुए उन्होंने सफाई दी है साथ की वीडियो को फर्जी बताते हुए खुद को निर्दोष बताया है।
सोमैया ने पत्र में आगे लिखते हुए कहा है कि यह वीडियो उनकी छवि को धुमिल करने के लिए वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वीडियो फर्जी है मैंने कई बड़े भ्रष्टाचार उजाकर किए है जिसकी वजह से मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है।
#तेल_की_दहाड़ #KiritSomaiyya #BJP #KiritSomaiya भाजपा नेताओं का यह अनैतिक आचरण चौंकाने वाला और शर्मनाक है। बीजेपी की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की पोल खुल गई है! pic.twitter.com/jD3gnJcryo
— Arfat khan (@ArfatInc) July 18, 2023

Facebook



