महाराष्ट्र : मंदिर के बाहर भंडारे में भोजन करने के बाद 90 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र : मंदिर के बाहर भंडारे में भोजन करने के बाद 90 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 03:19 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 03:19 PM IST

मुंबई, 16 मई (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक मंदिर के बाहर आयोजित भंडारे में खाना खाने से कई लोगों की तबीयत खराब हो गई और कम से कम 90 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार शाम को नायगांव में हुई। उन्होंने बताया, ‘‘शिव मंदिर के बाहर भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारे में श्रद्धालुओं को अम्बील और खीर का प्रसाद दिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि ‘अम्बील’ खाने के बाद श्रद्धालुओं को चक्कर आने के साथ उल्टी होने लगी। उन्होंने बताया, ‘‘शुरुआत में कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन देर शाम कुछ और लोगों ने खाद्य विषाक्तता की शिकायत की। देर रात तक कुल 90 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

भाषा धीरज आशीष

आशीष