शुक्रवार से बंद रहेंगे राज्य के सभी स्कूल, गर्मी के कारण सरकार ने जारी किए आदेश

महाराष्ट्र : लू के कारण राज्य बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल शुक्रवार से बंद All the schools of the state will remain closed from Friday, due to the heat, the government has issued orders

  •  
  • Publish Date - April 20, 2023 / 10:33 PM IST,
    Updated On - April 20, 2023 / 11:14 PM IST

All the schools of the state will remain closed from Friday: मुंबई, 20 अप्रैल ।महाराष्ट्र में भीषण गर्मी के मद्देनजर राज्य बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल शुक्रवार से बंद रहेंगे। सरकार ने यह जानकारी दी।

‘स्कूल शिक्षा विभाग’ द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आदेश में कहा गया कि अन्य बोर्ड के स्कूल अपने पाठ्यक्रम और गतिविधियों पर विचार करने के बाद स्कूल बंद करने पर फैसला ले सकते हैं।

read more:  Bemetara Violence: नौकरी और मुआवजा नहीं हमें न्याय चाहिए, आयुक्त ने दर्ज किया भुनेश्वर साहू के परिजनों का बयान 

आदेश के मुताबिक, विदर्भ को छोड़कर, राज्य में स्कूल पुन: 15 जून को खुलेंगे जबकि विदर्भ में 30 जून से फिर से शुरू होंगे।

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को नवी मुंबई में ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार’ समारोह में शामिल होने के बाद ‘लू’ के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी।

read more: 700 वर्षों के बाद पुरुषार्थ के साथ धन-सम्पदा बढ़ाएगा पंच महापुरुष योग, इन राशियों की होने वाली हैं कायापलट