Naxalite Mass Wedding in Maharashtra || Image- IANS News File
Maharashtra CM Devendra Fadnavis attends mass wedding of 13 surrendered Naxalite couples in Gadchiroli.
— News Arena India (@NewsArenaIndia) June 7, 2025
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण से पता चलता है कि उनका इस गैरकानूनी आंदोलन पर से भरोसा उठ गया है।, राज्य के विदर्भ क्षेत्र में स्थित गढ़चिरौली देश के वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्रों में से एक है।
Naxalite Mass Wedding in Maharashtra: सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि फडणवीस ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित सुदूर कवांडे गांव का दौरा किया। वह इस सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। इस दौरान 12 खूंखार नक्सलियों ने अपने अत्याधुनिक हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें संविधान की एक प्रति भेंट की।
उन्होंने घोषणा की कि पिछले 18 महीनों में 28 माओवादी मारे गए, 31 गिरफ्तार हुए और 44 ने आत्मसमर्पण किया, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने घोषणा की, ‘मार्च 2026 तक नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा।’
Naxalite Mass Wedding in Maharashtra: मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी उपस्थिति में नक्सलियों का आत्मसमर्पण उनके (नक्सलियों के) साथियों के लिए एक संदेश है। उन्होंने कहा कि हथियार डालने वाले लोग मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं और देश तथा संविधान के प्रति वफादार रहना चाहते हैं।
Read Also: Durg News: फूड सेफ्टी विभाग ने फैक्ट्री में मारा छापा, डेढ़ करोड़ का सामान किया जब्त
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नक्सलवाद की कमर टूट गई है। महाराष्ट्र में बहुत कम सक्रिय नक्सली बचे हैं। यह शेष विद्रोहियों के लिए संदेश है कि वे आत्मसमर्पण कर दें या कार्रवाई का सामना करें। उन्हें गिरफ्तार करके खत्म कर दिया जाएगा। यदि वे आत्मसमर्पण करते हैं तो सरकारी नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा।’ फडणवीस ने सामूहिक विवाह समारोह में 13 पूर्व नक्सलियों के विवाह बंधन में बंधने पर खुशी जताई।