महाराष्ट्र: फडणवीस ने भारी बारिश से प्रभावित लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया

महाराष्ट्र: फडणवीस ने भारी बारिश से प्रभावित लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 07:43 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 07:43 PM IST

मुंबई, 27 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य में भारी बारिश से प्रभावित लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य के राजस्व मंत्री बावनकुले ने कहा कि किसानों सहित प्रभावित नागरिकों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण जिन लोगों ने अपने घर या फसल खो दी हैं, उन्हें वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए। ये मुख्यमंत्री फडणवीस के आदेश थे।’’

बावनकुले ने कहा कि हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान पर राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष एक व्यापक प्रस्तुति दी गई।

मुंबई में सोमवार को हुई भारी बारिश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘कोलाबा इलाके में करीब 200 मिमी बारिश दर्ज की गई जो कि अपने आप में बहुत ही दुर्लभ घटना है।’’

भाषा संतोष वैभव

वैभव