Dhananjay Munde Resignation | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Dhananjay Munde Resignation महाराष्ट्र के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता धनंजय मुंडे ने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि धनंजय मुंडे NCP अजित पवार गुट के नेता है और पार्ली विधानसभा क्षेत्र से आते हैं।
दरअसल बीते दिनों महाराष्ट्र के बीड में सरपंच की हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं, सरपंच की हत्या के मामले की जांच कर रही SIT के चार्जशीट में वाल्मीक कराड का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि वाल्मीक कराड मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी है। ऐसे में मामला सामने आने के बाद सीएम फडणवीस ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा मांग लिया है।
बता दें कि हत्या से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें आरोपी लाठी-डंडो से सरपंच को पीटते दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सरपंच के कपड़े उतारे, उन पर पेशाब की। ये सभी वीडियोज आरोपियों ने अपने फोन से रिकॉर्ड किए थे। वाल्मीक कराड सहित 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल वाल्मीक कराड और उसके 6 गुर्गों को पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट, 1999) के तहत गिरफ्तार किया था। संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने 1 मार्च को मामले में चार्जशीट दाखिल किया था।
मंत्री पद से धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबर#DhananjayMunde | #Maharashtra
— IBC24 News (@IBC24News) March 4, 2025