महाराष्ट्र : लातूर में चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र : लातूर में चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार
लातूर, नौ दिसंबर (भाषा)महाराष्ट्र में चोरी और घरों में सेंधमारी के कम से कम 23 मामलों में संलिप्त गिरोह के चार सदस्यों को लातूर जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा ने आरोपियों के पास से सोना, नकदी और चोरी की दो मोटरसाइकिलों सहित 4.37 लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान जब्त किया है।
उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने लातूर-बार्शी रोड पर जाल बिछाया और शनिवार दोपहर संदिग्धों को पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अजय श्रवण शिंदे (22), अर्जुन दिलीप भोसले (27), केशव माणिक पवार (30) और विक्की सजागुया शिंदे (19) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि ये सभी गत एक साल में 23 घरों में चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक गिरोह से जुड़े थे।
उन्होंने बताया कि गिरोह के तीन और सदस्य इस समय फरार हैं।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook



