मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार ने बुधवार को कहा कि कभी वी. डी. सावरकर सहित कई स्वतंत्रता सेनानियों का केंद्र रहे लंदन स्थित ‘इंडिया हाउस’ का राज्य सरकार अधिग्रहण करेगी और इसे एक स्मारक के रूप में संरक्षित किया जाएगा।
शेलार ने बताया कि लंदन में रहने वाले भारतीयों ने उनकी यात्रा के दौरान इस ऐतिहासिक इमारत के महत्व की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया।
बुधवार को मंत्रालय में एक संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें नासिक की विधायक देवयानी फरांदे और सामान्य प्रशासन, सांस्कृतिक कार्य तथा पुरातत्व विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ‘इंडिया हाउस’ के अधिग्रहण और संरक्षण की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए एक बहु-विभागीय समिति गठित की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि समिति को एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का काम सौंपा गया है, जिसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
बीसवीं सदी की शुरुआत में ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना छात्रों के निवास स्थान के रूप में की गई थी, लेकिन बाद में यह भारतीय क्रांतिकारी गतिविधियों का केंद्र बन गया। यह स्थान विनायक दामोदर सावरकर सहित कई राष्ट्रवादी नेताओं से ऐतिहासिक रूप से जुड़ा हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि समिति इस स्थल को राज्य के नियंत्रण में लेने के कानूनी, वित्तीय और प्रशासनिक पहलुओं का अध्ययन करेगी तथा मुख्यमंत्री को विस्तृत सिफारिश प्रस्तुत करेगी।
इस वर्ष की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार ने लंदन में हुई एक नीलामी में 18वीं शताब्दी के मराठा सेनापति रघुजी भोंसले की प्रसिद्ध ‘रघुजी तलवार’ 47.15 लाख रुपये में खरीदी थी। यह तलवार अगस्त में मुंबई लाई गई थी।
वहीं, एक अन्य घोषणा में शेलार ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार रत्नागिरि जिले के संगमेश्वर में छत्रपति संभाजी महाराज का एक भव्य स्मारक बनाने की योजना पर तेजी से काम कर रही है।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल