महाराष्ट्र: पूर्व मंत्री खोतकर को ‘धमकाने’ के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया

महाराष्ट्र: पूर्व मंत्री खोतकर को 'धमकाने' के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 07:29 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 07:29 PM IST

जालना, 25 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में पुलिस ने शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर और उनके बेटे अभिमन्यु को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ लिया है।

कदीम जालना पुलिस थाने के निरीक्षक सिद्धार्थ माने ने बताया कि आरोपी नाबालिग ने कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए और पूर्व राज्य मंत्री खोतकर तथा उनके बेटे को धमकियां दीं।

खोतकर ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि शहर में अवैध गतिविधियों को उजागर करने के उनके हालिया प्रयासों के कारण ये धमकियां दी गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भू-माफिया और आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह के खिलाफ आवाज उठाई है। इसीलिए ऐसी धमकियां दी जा रही हैं। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।’’

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश