महाराष्ट्र: चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र: चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 10:47 AM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 10:47 AM IST

ठाणे, 27 फरवरी (भाषा) ठाणे जिले के मीरा रोड क्षेत्र में एक दुकान से सात लाख रुपये नकद चुराने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

काशीगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी इस्माइल इसाक शेख (27) को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई रकम से खरीदे गए 25 जोड़ी कपड़े और साढ़े चार लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

यह कथित चोरी 20 फरवरी को उस समय हुई जब दुकान की मालकिन यहां नहीं थी और गुजरात गई हुई थी।

पुलिस ने बताया कि शेख के खिलाफ मीरा-भायंदर क्षेत्र के विभिन्न पुलिस थानों में डकैती सहित 10 मामले दर्ज हैं।

मामले में जांच जारी है।

भाषा राखी सिम्मी

सिम्मी