महाराष्ट्र: चार श्रमिकों को बचाने का अभियान फिर से शुरू
महाराष्ट्र: चार श्रमिकों को बचाने का अभियान फिर से शुरू
पुणे, तीन अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक निर्माणाधीन कुएं में फंसे चार श्रमिकों को बचाने का कार्य फिर से शुरू कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह घटना मंगलवार शाम महाराष्ट्र के पुणे जिले में इंदापुर तहसील के म्हसोबाची वाडी गांव में हुई थी।
अधिकारियों के अनुसार यह कुआँ 100 फुट गहरा और 120 फुट व्यास वाला है और इस स्थल का उपयोग पहले बालू उत्खनन के लिए किया जाता था।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान बुधवार शाम को निलंबित कर दिया गया था क्योंकि घटनास्थल पर काफी मात्रा में मलबा था और कुएं के आसपास की मिट्टी भी कमजोर थी।
अधिकारी ने कहा ”हमने आज अभियान फिर से शुरू कर दिया है और एनडीआरएफ के लगभग 30 कर्मी इस अभियान में लगे हुए है। यह एक बड़ा कुआं है और निर्माण के दौरान भीतरी कंक्रीट की दीवार धंस गई और कुएं के तल पर काम कर रहे लोग उसमें फंस गए।
उन्होंने कहा ”कल यानि बुधवार तक हम बहुत सावधानी से यह अभियान चला रहे थे लेकिन आज हमने मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी तैनात की है।”
भाषा नरेश
नरेश

Facebook



