महाराष्ट्र में फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में राशन दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र में फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में राशन दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 10:42 AM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 10:42 AM IST

ठाणे, आठ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक राशन दुकान मालिक के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर राशन कार्ड बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने राशन कार्ड बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज और रबर स्टैंप तैयार किए थे।

डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने एक शिकायत के आधार पर आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा और 110 फर्जी दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 318(4) (धोखाधड़ी), 335 (झूठे दस्तावेज बनाना), 336(3) (जालसाजी) और 340 (फर्जी दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड तैयार कर उसे असली के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत मामला दर्ज किया है।

अपराध शाखा टीम के उपनिरीक्षक किरण भिसे ने बताया कि आरोपी के पास से विभिन्न सरकारी विभागों की रबर स्टैंप, राशन कार्ड, फॉर्म और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और अब तक इस सिलसिले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र