महाराष्ट्र: लूटपाट के मामले में तीन व्यक्ति गिरफ्तार, 10 लाख रुपये का सामान बरामद

महाराष्ट्र: लूटपाट के मामले में तीन व्यक्ति गिरफ्तार, 10 लाख रुपये का सामान बरामद

महाराष्ट्र: लूटपाट के मामले में तीन व्यक्ति गिरफ्तार, 10 लाख रुपये का सामान बरामद
Modified Date: November 23, 2025 / 11:02 am IST
Published Date: November 23, 2025 11:02 am IST

पालघर, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक मकान में घुसकर लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने कर्नाटक से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और अन्य सामान बरामद किये हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना 18 नवंबर को वसई इलाके के सातीवली स्थित एक मकान में हुई थी।

शिकायतकर्ता महिला (37) के अनुसार, वह अपने बेटे के साथ घर पर थी, तभी तीन अज्ञात व्यक्ति जबरन उसके घर में घुस आए।

 ⁠

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि तीन व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता और उसके बेटे के गले पर चाकू रख दिया और घर से सोने के आभूषण और एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

घटना के दौरान महिला के हाथ में चोट आई।

घटना की जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि आरोपी कर्नाटक के बीदर जिले के नंदगांव भाग गए हैं। इसके बाद एक पुलिस दल वहां भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों, अशोक उर्फ ​​बाबू राजू शिंदे, अब्दुल रऊफ हाशमी और रितिक रवि बेलांगी को 20 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने उनके पास से कुल 10 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की।

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि लूट की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में तीन और व्यक्ति शामिल थे। उन्होंने बताया कि पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

भाषा संतोष अमित

अमित


लेखक के बारे में