महाराष्ट्र: ठाणे में रिश्वत लेते दो अधिकारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र: ठाणे में रिश्वत लेते दो अधिकारी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 10:26 AM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 10:26 AM IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 12 मार्च (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ठाणे में सरकारी एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना (आईटीडीपी) के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एसीबी की ठाणे इकाई में शिकायत दर्ज होने के बाद मंगलवार को वरिष्ठ लिपिक हरीश मराठे (47) और कनिष्ठ लिपिक हेमंत किरपाण (39) को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ने शिकायतकर्ता की मां के मेडिकल बिल के भुगतान के लिए कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी।

शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने शुरू में 23 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में वो 15 हजार रुपये लेने पर सहमत हो गए।

शिकायतकर्ता के एसीबी से संपर्क किए जाने के बाद टीम ने जाल बिछाया और मराठे की ओर से रिश्वत की रकम लेते हुए किरपाण को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर सुरभि

सुरभि