महाराष्ट्र: क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में महिला से 79 लाख रुपये की ठगी

महाराष्ट्र: क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में महिला से 79 लाख रुपये की ठगी

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 03:29 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 03:29 PM IST

ठाणे, 17 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में 53 वर्षीय एक महिला को उसके फेसबुक ‘दोस्त’ ने पिछले साढ़े चार साल में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर कथित तौर पर 79 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नवी मुंबई के खारघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जुबेर शमशाद खान के रूप में हुई है। उसने कथित तौर पर फेसबुक के जरिए महिला से संपर्क साधा और उसे भारी मुनाफे का लालच देकर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए उकसाया।

महिला मुंबई के गोरेगांव इलाके की रहने वाली है। उन्होंने अक्टूबर 2020 से मार्च 2025 के बीच विभिन्न लेन-देन में कुल 78,82,684 रुपये का निवेश किया।

ठगी का खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपनी निवेश की गई राशि वापस लेने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया, ‘जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया।’

पुलिस ने 15 मई को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा राखी रंजन

रंजन

ताजा खबर