नवी मुंबई में निर्माण स्थल पर हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नवी मुंबई में निर्माण स्थल पर हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 09:13 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 09:13 PM IST

ठाणे, 29 मार्च (भाषा) नवी मुंबई में एक निर्माण स्थल पर एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पनवेल पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे ने बताया कि आरोपी प्रभाकर जनार्दन वाघे उर्फ ​​चिल्ला खालापुर इलाके में एक आदिवासी बस्ती में छिपा हुआ था।

उन्होंने बताया कि 26 मार्च को एक निर्माण स्थल पर बाबूराव वाघमारे (45) की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि चिल्ला हत्या में शामिल था।

अधिकारी ने बताया कि चिल्ला और एक अन्य व्यक्ति के बीच झगड़े के दौरान वाघमारे ने हस्तक्षेप किया था। उन्होंने बताया कि इससे चिल्ला नाराज हो गया और उसने वाघमारे पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी को स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे तीन अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप