पालघर, 21 अक्टूबर (भाषा) पालघर पुलिस ने ट्रेन यात्रियों और रेलवे स्टेशनों से मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में नागपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 35 उपकरण जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई स्थित राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को ट्रेनों में यात्रियों और क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों से मोबाइल फोन चोरी की कई शिकायतें मिली थीं।
पुलिस ने खुफिया और तकनीकी जानकारी सहित विभिन्न सुरागों पर काम किया। जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय खेड़कर ने बताया कि आखिरकार उन्हें आरोपी मोहम्मद इरम अली मोहम्मद जुबेर शेख (20) का पता चला और उसके नागपुर में होने की जानकारी मिली जिसके आधार पर उसे 18 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड के 35 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत 5.07 लाख रुपये है।
आरोपी के खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश