मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा) पुणे के 51 वर्षीय निवासी को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकाक की अपनी यात्रा की जानकारी परिवार से छिपाने के लिए अपने पासपोर्ट के पन्ने फाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आरोपी विजय भालेराव को सोमवार तड़के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर आव्रजन अधिकारियों ने जांच के दौरान तब रोका, जब पता चला कि उसके पासपोर्ट के कुछ पृष्ठ फटे हुए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भालेराव पिछले साल चार बार बैंकाक गया था और इस महीने की शुरुआत में वह मुंबई हवाई अड्डे से इंडोनेशिया गया था।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि उसने अपने परिवार से बैंकाक की यात्रा छिपाने के लिए अपने पासपोर्ट के पन्ने फाड़ दिए थे।
भालेराव को सहार थाने ले जाया गया और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पासपोर्ट अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
भाषा
नोमान माधव
माधव