धारदार हथियार से काट दिया पत्नी और बेटी का गला, फिर खुद भी फांसी पर झूल गया शख्स

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 13 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। Man commits suicide after killing wife and daughter in Maharashtra

  •  
  • Publish Date - March 12, 2022 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

Wife and daughter's cut throat

नागपुर, 12 मार्च । Wife and daughter’s cut throat: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 13 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना तड़के नागपुर एमआईडीसी के राजीव नगर इलाके में हुई।

एमआईडीसी पुलिस के निरीक्षक उमेश बेसाकर ने कहा कि विलास गावटे (50) ने कथित तौर पर अपनी बेटी अमृता और पत्नी रंजना (45) का गला काटकर हत्या कर दी और फिर अपने घर के बाहर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

read more: 7th Pay Commission: होली से पहले मालामाल हुए कर्मचारी! DA में 3 प्रतिशत का इजाफा, एरियर पर भी आया फैसला

उन्होंने कहा कि आरोपी बेरोजगार था और छोटी-छोटी बातों पर अपने परिवार से झगड़ा करता था। उन्होंने कहा कि गावटे दंपति के तीन बच्चे थे और सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात दंपति अपने 12 वर्षीय बेटे और बेटी के साथ घर में सो रहा था, तभी आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी का कथित तौर पर धारदार हथियार से गला काट दिया। आरोपी ने उन्हें चीखने से रोकने के लिये उनके चेहरों पर तकिया रखा दिया था। इसके बाद वह बाहर गया और पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

read more: सुहागरात में ही दुल्हन को छोड़ दीवार कूदकर भागा दूल्हा, पुलिस ने दी थी दबिश..जानें माजरा

अधिकारी ने कहा कि मौत का पता तब चला जब लड़के ने उठने के घर में खून देखा और बगल में रह रहे चाचा को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।