मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारियों ने बस में तोड़फोड़ की, यात्रियों से मारपीट की

मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारियों ने बस में तोड़फोड़ की, यात्रियों से मारपीट की

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 07:10 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 07:10 PM IST

मुंबई, एक सितंबर (भाषा) बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने सोमवार को कहा कि मराठा आरक्षण आंदोलन के लिए एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की और पश्चिमी उपनगर में एक बस में तोड़फोड़ की।

बेस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार शाम करीब सवा सात बजे प्रदर्शनकारियों और कुछ यात्रियों के बीच झड़प हो गई, जब एक निजी ऑपरेटर से पट्टे पर ली गई बस जुहू बस पड़ाव पर खड़ी थी और चालक एवं परिचालक कहीं गए हुए थे।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बस के अंदर जाकर यात्रियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की और वाहन की खिड़की तोड़ दी। इससे पहले कि चालक दल मौके पर पहुंचता और उन्हें समझाने-बुझाने की कोशिश करता, बस की खिड़की तोड़ दी गई।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें भगवा टोपी और स्कार्फ पहने कुछ प्रदर्शनकारियों और कुछ यात्रियों को एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते देखा जा सकता है।

प्रवक्ता के अनुसार, बस चालक दल ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही प्रदर्शनकारी और यात्री दोनों जा चुके थे।

मराठा कोटा की मांग को लेकर किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में समुदाय के हजारों सदस्य मुंबई में एकत्रित हुए हैं।

सोमवार को, बड़ी संख्या में आंदोलनकारी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और दक्षिण मुंबई के अन्य इलाकों में एकत्र हुए, जिससे यातायात अवरूद्ध हो गया और यात्रियों को असुविधा हुई।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप