मुंबई : गगनचुंबी इमारत के फ्लैट में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई : गगनचुंबी इमारत के फ्लैट में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - June 15, 2023 / 09:17 PM IST,
    Updated On - June 15, 2023 / 09:17 PM IST

मुंबई, 15 जून (भाषा) दक्षिण मुंबई के कुम्बल्ला हिल इलाके में स्थित एक गगनचुंबी इमारत के 11वें तल पर एक फ्लैट में बृहस्पतिवार शाम को आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि भूलाभाई देसाई रोड पर 16 मंजिला ‘ब्रीच कैंडी अपार्टमेंट’ के फ्लैट में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया कि चार दमकल वाहनों ने करीब तीन घंटे के भीतर आग पर काबू पाया।

अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा

शफीक माधव

माधव