मुंबई पुलिस ने 15 करोड़ रुपये की कोकीन जब्ती मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

मुंबई पुलिस ने 15 करोड़ रुपये की कोकीन जब्ती मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 08:06 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 08:06 PM IST

मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने 15 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त करने के मामले में एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी चेन्नई की जेल में बंद थे।

पुलिस उपायुक्त (जोन एक) प्रवीण मुंधे ने बताया कि आरोपी तरुण कपूर (26), हिमांशु शाह (25) और साहिल अटारी (25) मादक पदार्थ मामले में चेन्नई की जेल में बंद थे और मुंबई पुलिस की एक टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

उन्होंने बताया कि उन्हें कोकीन जब्ती मामले में गिरफ्तार कर 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि तीनों की भूमिका दो सितंबर को दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में एक अतिथिगृह से 15 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त किए जाने की जांच के दौरान सामने आई थी।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश