अजय देवगन ने शुरू की ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग

अजय देवगन ने शुरू की 'दृश्यम 2' की शूटिंग

  •  
  • Publish Date - February 17, 2022 / 04:05 PM IST,
    Updated On - February 17, 2022 / 04:05 PM IST

मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने बृहस्पतिवार को ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग शुरू कर दी। यह फिल्म 2015 में आई थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ का सीक्वल है।

‘दृश्यम’ इसी नाम की मलयालम भाषा में बनी फिल्म की रीमेक थी, जिसमें मोहनलाल ने अहम किरदार निभाया था। इसका निर्देशन दिवंगत फिल्मकार निशिकांत कामत ने किया था।

‘दृश्यम’ चार सदस्यों वाले एक परिवार की कहानी है, जिनका जीवन उनकी बड़ी बेटी के साथ हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद पूरी तरह से बदल जाता है।

अजय देवगन फिल्म की अगली कड़ी में भी विजय सलगांवकर की अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं, जिसमें उनके साथ पहली फिल्म के कलाकार तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी नजर आएंगी।

‘दृश्यम 2’ का निर्देशन अभिषेक पाठक करेंगे।

अजय देवगन ने कहा कि वह ‘दृश्यम 2’ के साथ एक दिलचस्प कहानी पेश करने और एक बार फिर विजय सलगांवकर का बहुआयामी किरदार निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

अजय (52) ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं फिल्म के सीक्वल में काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं। फिल्म के रहस्यमयी किरदारों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।’’

‘दृश्यम 2’ के कई हिस्सों की शूटिंग गोवा में होगी।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा