मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक लक्ष्मण जगताप का मंगलवार को निधन हो गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि जगताप कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। वह 59 वर्ष के थे।
सूत्रों ने बताया कि यहां एक निजी अस्पताल में पुणे के चिंचवड से विधायक जगताप ने अंतिम सांस ली।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जगताप के निधन को स्तब्ध कर देने वाला और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुखद बताया।
पिछले एक पखवाड़े में भाजपा ने राज्य में अपने दो विधायकों को खो दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 22 दिसंबर को पुणे की कस्बा सीट से पार्टी की विधायक मुक्ता तिलक का निधन हो गया था।
जगताप चिंचवड से तीन बार विधायक निर्वाचित हुए थे। अपनी बीमारी के बावजूद, वह पिछले साल मई और जून में हुए राज्यसभा तथा महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव में वोट डालने के लिए पुणे से मुंबई आये थे। इसके लिए राजनीतिक हलकों में उनकी काफी प्रशंसा हुई थी।
जगताप के निधन पर शोक जताते हुए शिंदे ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य किया। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने याद किया कि किस तरह जगताप पिछले साल राज्यसभा और विधानपरिषद चुनाव में वोट देने के लिए पीपीई किट पहन कर राज्य विधानमंडल पहुंचे थे।
बिगड़ते स्वास्थ्य के बावजूद वोट देने के लिए पहुंचने को लेकर जगताप और तिलक की सराहना की गई थी।
महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि 15 दिन में पार्टी के लिए यह दूसरी दुखद खबर है। उन्होंने कहा,‘‘तिलक के निधन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह दूसरा झटका है। हम सभी एक परिवार की तरह हैं और जगताप का गुजर जाना परिवार के किसी सदस्य को खोने जैसा है।’’
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने भी जगताप के निधन पर शोक जताया और कहा कि एक जन प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए मुस्तैदी से कार्य किया।
पवार ने कहा कि जगताप के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन को सदा याद रखा जाएगा।
भाषा
सुभाष माधव
माधव