BJP ने स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का नाम, चुनाव आयोग से हुई थी शिकायत

BJP removed the names of CM and Deputy CM from the list of star campaigners; भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के उस पत्र के बाद किया गया, जिसमें कहा गया था कि राजनीतिक दल अन्य पार्टियों के नेताओं के नाम स्टार कैम्पेनर्स को अपनी लिस्ट में नहीं शामिल कर सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - April 13, 2024 / 07:45 PM IST,
    Updated On - April 13, 2024 / 07:51 PM IST

BJP removed the names of CM and Deputy CM from the list of star campaigners ; मुंबई। शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी।​ जिसमें कहा गया था कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन करते हुए इन दोनों पार्टियों ने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम अपनी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए हैं।

जिसके बाद बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार के नाम हटा दिए हैं। बीजेपी की ओर से अपने स्टार प्रचारकों की सूची में यह सुधार भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के उस पत्र के बाद किया गया, जिसमें कहा गया था कि राजनीतिक दल अन्य पार्टियों के नेताओं के नाम स्टार कैम्पेनर्स को अपनी लिस्ट में नहीं शामिल कर सकते हैं।

read more  ; सरकार का ई-कॉमर्स कंपनियों को बॉर्नविटा, अन्य पेय को ‘स्वास्थ्य पेय’ श्रेणी से हटाने का निर्देश

अब बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में 40-स्टार प्रचारकों की एक संशोधित सूची ईसीआई को सौंपी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखे पत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, ‘इस सूची को महाराष्ट्र राज्य के लिए चौ​थे और पांचवें चरण में आने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वैध माना जा सकता है, जब तक कि हम निर्धारित समय सीमा के भीतर इसके लिए एक संशोधित सूची नहीं भेज देते।’

बता दें कि शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में, पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के नाम शामिल किए थे। महाराष्ट्र में अजित पवार और एकनाथ शिंदे की पार्टियां एनसीपी और शिवसेना, बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति का हिस्सा हैं।

read more  ;  Video: फॉर्च्यूनर कार में इस हाल में थे छात्र-छात्रा, युवकों ने बाहर निकालकर सरेआम की पिटाई