मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोविड मरीजों के उपचार के लिए विशाल कोविड केंद्र स्थापित करने में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के दोस्त सुजीत पाटकर और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने हाल ही में बताया था कि पाटकर और उनके तीन सहयोगियों ने महामारी के दौरान शहर में कोविड-19 फील्ड अस्पतालों के प्रबंधन के लिए मुंबई नगर निकाय से धोखाधड़ी से अनुबंध हासिल किए थे।
एक अधिकारी ने बताया कि जांच में कथित रूप से इनकी संलिप्तता सामने आने के बाद ईडी ने बुधवार रात पाटकर और डॉ किशोर बिसुरे को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि बिसुरे दहिसर विशाल कोविड केंद्र के डीन थे।
उन्होंने बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
ईडी ने पाटकर और अन्य के खिलाफ धन शोधन मामले में पिछले महीने मुंबई में 15 स्थानों पर छापेमारी की थी।
भाषा खारी नरेश
नरेश