महाराष्ट्र के रायगढ़ में आरसीएफ संयंत्र के एसी कंप्रेसर में विस्फोट से तीन श्रमिकों की मौत

महाराष्ट्र के रायगढ़ में आरसीएफ संयंत्र के एसी कंप्रेसर में विस्फोट से तीन श्रमिकों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 19, 2022 / 08:18 PM IST,
    Updated On - October 19, 2022 / 08:18 PM IST

मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग स्थित राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) के संयंत्र में बुधवार शाम एक एसी के कंप्रेसर में विस्फोट हो जाने से तीन श्रमिकों की मौत हो गयी और इतने ही मजदूर घायल हो गये।

रायगढ़ के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार कुछ मिस्त्री मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर अलीबाग के थल में आरसीएफ संयंत्र के एक एसी की मरम्मत कर रहे थे, तभी शाम करीब 4:45 बजे एसी कंप्रेसर में विस्फोट हो गया।

रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य घायल हो गये। आगे जांच जारी है और हम अलीबाग थाने में मामला दर्ज करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

भाषा वैभव माधव

माधव