TV Show मृदुल की दुनिया में क्या है होने वाला, मां से डरता शरारत करता ये बच्चा

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 06:11 PM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 06:11 PM IST

मुंबई

‘मृदुल की दुनिया’ शो में अब नया कुछ होने वाला है। मुसीबत में फँसने के बाद बाहर निकलने के लिए बच्चे मृदुल के हत्कंडे अपनाने लगे हैं। गली-मोहल्लों में आजकल ‘बावड़ी पूँछ’ शब्द ट्रेंड करने लगा है। मृदुल अपनी दुनिया में दोगुनी स्पीड से कारनामे करने के लिए मशहूर है, इसके बावजूद वह अपने जिले का बादशाह है, लेकिन माँ के सामने बिल्कुल भीगी बिल्ली-सा। आलम यह है कि अपनी ज़रा हटके हरकतों के लिए जाने-माने किरदार मृदुल को देखकर हर एपिसोड के साथ दर्शकों के मन में एक ही सवाल उठता है कि अब क्या करेगा मृदुल? इस शो की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक से दर्शक खुद को जुड़ा हुआ पाते हैं, जिसे वे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखते हैं। यही वजह है कि चैनल ‘मृदुल की दुनिया’ की ठहाकेदार सीरीज़ का प्रसारण अपने सबसे खास दर्शकों के लिए कर रहा है, जिसे दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है।

यह तो थी मृदुल की दुनिया, ऐसे ही दमदार शोज़ के ज़रिए अपने दर्शकों को मनोरंजन की डोर से बांधे रखता है। बात करें धरती पर चमचमाती आसमान से उतरी ‘थारी बिजली’ की या स्वादिष्ट व्यंजनों के चटखारे वाले शो ‘शुद्ध देसी तड़का विथ शेफ कपिल’ की, या 26 फरवरी से शुरू होने जा रहे शो कैप्टन निक की, ज़रा हटके अंदाज़ में चैनल के एक से बढ़कर एक रोमांचक शोज़ दर्शकों को अपना बना लेने के लिए तैयार हैं।

अपनी मम्मी की मार और पापा की फटकार से बचते-बचाते, अपनी खुराफातों में भाई नितिन को शामिल करके और दोस्तों से खूबसूरत यारी निभाते हुए यह सीरीज़ अब सिर्फ मृदुल की दुनिया ही नहीं रही, बल्कि यह दर्शकों की दुनिया भी बन चुकी है। यह सबूत है इस बात का कि दर्शकों से इस शो को कितना प्यार मिल रहा है। हर कोई मन का साफ और सबका चहेता मृदुल बनना चाहता है। मृदुल के हर काम को उल्टा-पुल्टा करने और ठिठोली भरे बाण छोड़ने के बदले में भाई नितिन, माता-पिता, दोस्तों और आसपास के लोगों से मृदुल को मिलने वाले खट्टे-मीठे किस्सों से जुड़ने के लिए देखते रहिए मृदुल की दुनिया हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:30 बजे, टीवी पर!